Jasprit Bumrah made his international debut in 2016 as a white-ball specialist in 2016 after impressing in the Indian Premier League. But to almost everyone’s utter surprise, Jasprit Bumrah proved everyone wrong with a sensational bowling performance in South Africa. In a recent interview, India bowling coach Bharat Arun has revealed how it was coach Ravi Shastri who wanted to pick the pacer in the Test team for the Proteas tour. Shastri asked Arun to give Jasprit Bumrah a call and inform him that he could be getting a chance in Test team in the South Africa tour.
तीन साल के छोटे करियर में ही जसप्रीत बुमराह ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है. दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं. टेस्ट में भी टॉप दस में शामिल हैं. जबकि टी20 रैंकिंग भी कुछ ऐसा ही है. रैंकिंग दूसरी बात है, पर मौजूदा समय में अगर आप पूछेंगे कि भारत का कौन सा खिलाड़ी सबसे बड़ा मैच विनर है. तो आप यकीन मानिये कोहली से भी ऊपर जसप्रीत बुमराह को रखेंगे. विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी से लंगड़ा बनाना बुमराह को खूब आता है. कोहली की तरह ही बुमराह ने अकेले दम पर कई मैच जिताए हैं. भारत के इस गेंदबाज का योगदान काफी ज्यादा है. बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उनके डेब्यू करने के पीछे भी बड़ी कहानी है.
#BharatArun #JaspritBumrah #TeamIndia